शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसए के आक्समिक निरीक्षण में आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक को किया निलंबित - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसए के आक्समिक निरीक्षण में आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसए के आक्समिक निरीक्षण में आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक को किया निलंबित



देखें वायरल वीडियो
👇


बीएसए बदायूं ने कल के वायरल हुए वीडियो जिसमे UPPSS प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का हवाला देते हुए आज स्कूल का निरीक्षण किया गया और जांच में उन्हे गड़बड़ी मिली जिसके चलते संजीव कुमार शर्मा जी को निलंबित किया गया

शिक्षक दिवस पर संवि०वि० आरिफपुर नवादा, वि०क्षे0: जगत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विद्यालय के प्र०अ० श्री संजीव कुमार शर्मा बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये, हल षष्ठी पर्व पर अध्यापिकाओं का अवकाश होने के कारण अध्यापिकाएं अवकाश पर पायी गयी। 

विद्यालय में विगत 03 दिनों से एम०डी०एम० का वितरण नहीं कराया गया इस सम्बन्ध में रसोईयों से जानकारी करने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिला समन्वयक एम०डी०एम० से खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि माह दिसम्बर, 2023 तक का खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट भेजी जा चुकी है। 

विद्यालय में पंजीकृत 281 बालक एवं 296 बालिकाओं (हल षष्ठी का बालिकाओं का अवकाश) के सापेक्ष मात्र 59 बालक उपस्थित पाये गये, जो अति न्यून है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा, बदायूँ के अन्तर्गत जनपद बदायूँ के शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा 04 सितंबर 2023 को बीएसए कार्यालय बदायूँ के प्रांगण में बिना पूर्व अनुमति के धरना प्रदर्शन किया गया धरने के दौरान सुनियोजित षड्यन्त्र के तहत ज्ञापन देने के बहाने अधोहस्ताक्षरी को मंच पर बुलाया गया तथा लाउड स्पीकर पर अधोहस्ताक्षरी से अभद्रता कर धमकी देते हुये कहा गया कि

 "बहुत गलत हरकत थी आपकी, इनकी ये औकात है कि ये जिलाध्यक्ष को सस्पेंड करेंगी, क्या आप जिलाध्यक्ष को गाजर मूली समझती हैं, आपको हमारे अनुसार चलना पड़ेगा आपकी कार्यप्रणाली अच्छी नहीं है, अभी आपको पता नहीं है कार्यप्रणाली, आप महिला होने का लाभ ले रही हैं और संगठन पर हर मर्ज की दवा है तथा तुम्हारे बाप के नौकर नहीं हैं जो हम डी०जी० साहब से कहलवायेंगे, यहाँ से हट जायेंगी तो किसी डायट में पढ़ाने भेज दी जायेंगी।" 

साथ ही इसी दौरान शिक्षकों को मंच से उकसाकर तालियाँ बजवाते हुये नारेबाजी कराई गई तथा भरी सभा में अधोहस्ताक्षरी का अपमान कर अधोहस्ताक्षरी एवं विभाग की छवि धूमिल कराई गई।

जबकि सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 5 'क' के उप प्रस्तर '1' व '2' में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कोई ऐसा प्रदर्शन नही करेगा अथवा किसी ऐसे प्रदर्शन में भाग नहीं होगा, जो भारत की प्रभुता तथा अखण्डता के हितों, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्री पूर्ण सम्बन्धों, सार्वजनिक सुव्यवस्था, अभद्रता या नैतिकता के प्रतिकूल हो अथवा जिससे न्यायालय का अवमान या मानहानि होती हो या अपराध करने के लिये उत्तेजना मिलती हो अथवा अपनी सेवा या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी की सेवा से सम्बन्धित किसी मामले के सम्बन्ध में न तो कोई हड़ताल करेगा और न किसी प्रकार की हड़ताल करने के लिये अवप्रेरित करेगा।

उपरोक्त से स्पष्ट है कि पूर्व सुनियोजित षडयन्त्र के अन्तर्गत अपने उच्चाधिकारी से अभद्रता करने एवं दबाव बनाने के उद्देश्य से श्री संजीव कुमार शर्मा, प्र०अ०. संवि०वि० आरिफपुर नवादा, वि०क्षेo: जगत द्वारा धरने हेतु मंच का आयोजन किया गया, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय प्रांगण में धरना आयोजित करने हेतु अधोहस्ताक्षरी से कोई अनुमति नहीं ली गई। श्री संजीव कुमार शर्मा, प्र०अ०, संवि०वि० आरिफपुर नवादा, वि०क्षेत्र: जगत द्वारा कारित उपरोक्त कृत्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के सर्वथा विपरीत है।