कोटा राजस्थान बना सुसाइड फैक्ट्री मई 23 से अगस्त 2023 तक 21 छात्रों ने दी जान
कोटा जाने से पहले प्री-प्राइमरी कक्षाओं से लेकर 12वीं तक कुल 15 वर्ष पढ़ाई होती है।इस पढ़ाई में क्लास, स्कूल, स्टेट और बोर्ड टॉप करना सिखाया जाता है, यदि कुछ नहीं सिखाया जाता है तो वह है जीवन जीने की कला।
इस आधुनिक शिक्षा पद्धति में सिखाया जाता है कि हम सफल हुए तो जीवन को अपने ढंग से जी लेंगे लेकिन असफल हुए तो क्या करना है ये कोई क्यों नहीं बताता।
बच्चों को कैसे समझाएं कि शिक्षा महत्वपूर्ण है लेकिन जीवन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है इन्हें कैसे समझाएं कि शिक्षा का मतलब केवल आईआईटी, नीट, कैट, क्लैट और यूपीएससी क्रैक करना ही नहीं है,त्रविषम से विषम परिस्थितियों में जीवन को जी लेने की कला विकसित करना भी शिक्षा है।