परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दो महीने के भीतर मिलेंगे टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को दो महीने के भीतर हर हाल में टैबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर तक पहले चरण में 2.36 लाख शिक्षकों को हर हाल में टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाए टैबलेट चलाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाए।
शासकीय कार्यक्रमों व योजनाओं से संबंधित जागरूकता सामग्री टैबलेट में पहले से अपलोड करा दी जाए इससे स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई के साथ 12 रजिस्टर भी डिजिटल होने से कामकाज आसान होगा।