कहीं खेला तो नहीं :
अब तक नहीं खुली म्यूचुअल ट्रांसफर की वेबसाइट
बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए वेबसाइट नहीं खुली शिक्षक दो दिन से जूझ रहे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके यह वेबसाइट मंगलवार को शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए थे शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी समझाई गई थी।
उन्हें वेबसाइट intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना था।
मंगलवार और बुधवार को शिक्षकों ने कई बार प्रयास किया लेकिन प्रदेश में कहीं भी वेबसाइट नहीं खुली महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद का कहना है कि तकनीकी दिक्कत दूर करने का प्रयास किया जा रहा है गुरुवार तक वेबसाइट खुल जाएगी।