अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की समय-सारणी, देखें
अनुदेशक साथी नवीन विद्यालय नवीनीकरण के लिए किल्क करें
👇
अंशकालिक अनुदेशकों के जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की कार्रवाई एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट के माध्यम से 3 चरणों में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।उक्त के अनुपालन मे NIC द्वारा विकसित वेबसाइट के माध्यम से अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण के प्रथम चरण की कार्रवाई दिनांक 6 जून 2023 से प्रारंभ कि जा रही है।
👉 प्रथम चरण
दिनांक 6 जून से 15 जून 2023
प्रथम चरण मे 100 से कम छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक का आनलाइन नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण किया जाना है।
👉 द्वितीय चरण दिनांक 16 जून से 26जून 2023
द्वितीय चरण मे 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय मे रिक्त पद के प्रति आनलाइन आवेदन के आधार पर अंशकालिक अनुदेशक का नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण किया जाना है।
👉 तृतीय चरण
दिनांक 26 जून से 30जून 2023
इस चरण में अंशकालिक अनुदेशकों का पारस्परिक नवीन विद्यालय के लिए
अनुबंध नवीनीकरण किया जाना है।
तत्क्रम मे निर्देशित किया जाता है कि संलग्न निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा,उत्तर प्रदेश