फतेहपुर : बीएसए के औचक निरीक्षण में दो स्कूलों का पूरा स्टाफ तो कई हेडमास्टर फंसे - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : बीएसए के औचक निरीक्षण में दो स्कूलों का पूरा स्टाफ तो कई हेडमास्टर फंसे

बीएसए के औचक निरीक्षण में दो स्कूलों का पूरा स्टाफ तो कई हेडमास्टर फंसे



विजयीपुर ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों का बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने एक दिन पूर्व शनिवार को औचक निरीक्षण किया जहां कई विद्यालय बंद मिले तो कई विद्यालयों में कमियां पाए जाने पर अधिकारी ने मई माह का वेतन अवरुद्ध किए जाने की कार्यवाही की है।

बीएसए प्राथमिक विद्यालय सरौली पहुंचे तो स्कूल बंद मिला जिस पर उन्होंने पूरे स्टाफ का मई माह का वेतन रोक दिया उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय एकडला में कमियां मिलने पर पूरे स्टाफ पर वेतन रोकने कार्यवाही हुई। 

कम्पोजिट विद्यालय अहमदगंज में कमी पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरसिंह सेंगर, सहायक शिक्षक शैलेन्द्र कुमार, हरिओम नारायण, धरमवीर, विवेक कुमार वर्मा, सौरभ सिंह, अनुदेशक पिंकी देवी एवं शिक्षामित्र रानी देवी का मई माह का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया। 

इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ाखास पहुंचे जहां कमियां पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह सहायक शिक्षक विजय कटियार का मई माह का वेतन रोक दिया गया ऐसे ही प्राथमिक विद्यालय गढ़ाखास में कमी मिलने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुशील कुमार का मई का वेतन रोका गया। वहीं अनुपस्थित मिले सहायक शिक्षक गौरव कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र शैलेन्द्र कुमार का वेतन / मानदेय अवरुद्ध किया गया। 

प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का मई माह का वेतन एवं प्राथमिक विद्यालय बरहा के प्रधानाध्यापक अमिता शुक्ला, सहायक शिक्षक पवन सिंह का मई माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई बीएसए ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी निरीक्षण का सिलसिला चलता रहेगा।