परिषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड,11 तक दर्ज होगी आपत्ति
इस लिंक पर किल्क कर आपत्ति दर्ज करें
👇
अभी वेबसाइट अपडेट्स नहीं हुई
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है इस पर शिक्षक 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए शिक्षकों को निर्धारित पोर्टल पर मानव संपदा आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा इसके बाद उन्हें एक ओटीपी मिलेगा इसे भरने के बाद वे लॉगिन कर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इसके बाद 12 से 15 अप्रैल तक उनके आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
इसे 17 अप्रैल तक एनआईसी पोर्टल पर दिखाया भी जाएगा 19 अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा 21 अप्रैल को शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक दर्ज किया जाएगा इसी क्रम में अप्रैल के अंत में जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
आपत्ति कैसे दर्ज करें आइये समझें
शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा उपरोक्त दिए गए लिंक पर किल्क कर पोर्टल पर मानव सम्पदा आई०डी० एवं उनके द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नम्बर को निर्धारित स्थान पर भरा जायेगा।
वांछित प्रविष्टियों को भरें उसके बाद मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरते हुए लॉगिन किया जायेगा, शेष कार्यवाही बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्र दिनांक 25 मार्च 2023 में दिये गये निर्देशानुसार समयान्तर्गत सम्पादित की जायेगी।