फतेहपुर : इंतजार खत्म, सात साल बाद लगभग 1200 सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की बारी
बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी करने वालों के चेहरे पर शासन ने सात साल बाद मुस्कान ला दी है सब कुछ दुरुस्त रहा तो जल्द प्रमोशन का लाभ मिले सकेगा प्रमोशन प्रक्रिया के तहत 1200 शिक्षकों को लाभ मिलेगा इसके पूर्व वर्ष 2016-17 में प्रमोशन का लाभ दिया गया था।
बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी की शुरुआत प्राथमिक विद्यालयों के बाद संबंधित शिक्षक प्राथमिक सहायक अध्यापक के पद से शुरू होती है पहला प्रमोशन मिलने के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक के पद पर कार्य करने के लिए अर्ह हो जाते हैं साथ ही वेतन जूनियर विद्यालयों में सहायक आदि में लाभ मिलता है।
वर्ष 2016 के बाद नौकरी करने वाले शिक्षक लंबे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहे थे शासन की तरह से इस मांग पर विचार नहीं किया जा रहा था बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा, आनलाइन सिस्टम से वरिष्ठता सूची बनाई जाएगी इसके बाद पात्रता की जांच होगी और शासन को फिर सूची भेजी जाएगी परीक्षण के बाद प्रमोशन सूची जारी हो सकेगी।