अब किसी भी शिक्षक को बकाया एरियर के लिए बीएसए ऑफिस व बाबुओं के नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

अब किसी भी शिक्षक को बकाया एरियर के लिए बीएसए ऑफिस व बाबुओं के नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

अब किसी भी शिक्षक को बकाया एरियर के लिए बीएसए ऑफिस व बाबुओं के नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर



एरियर प्रक्रिया हुई ऑनलाइन अब मानव सम्पदा से ही अप्लाई होगा अब ऑनलाइन एरियर आप अपनी मानव संपदा आई० डी० के द्वारा अप्लाई कर सकते है।


अपनी मानव संपदा आई० डी० ओपन करके General में सबसे लास्ट में online Request में जाकर रिपोर्टिंग ऑफिसर में अपने BEO का मानव संपदा कोड भर करके जिस प्रकार का भी एरियर, बकाया हो उसको सिलेक्ट करें।

ड्रॉप डाउन से अपलोड डॉक्यूमेंट में प्रार्थना पत्र, अपना आदेश पत्र और जो भी अभिलेख की आवश्यकता हो उनको pdf बनाकर अपलोड करें जिन शिक्षक साथियों के जो भी देयक बाकी हों पोर्टल पर अपलोड कर दें।

टीम प्राथमिक शैक्षिक खबर