'जो आज कर्जदार है वह वजनदार है' कर्जदार होने के अनेकों लाभ,पोस्ट देखना न भूलें
किसी समय कर्जदार होना समाज में अच्छा नहीं माना जाता था कर्जदार आदमी को हेयदृष्टि से देखा जाता था जहां तक ही लोग उसकी कुदृष्टि से बचते थे समय बदला, दुनिया बदली तो दृष्टि भी बदल गई दृष्टि का काम ही बदलना है जैसे लोकतंत्र में दो स्तंभों के बदलते ही बाकी दो स्तंभों की दृष्टि बदल जाती है।
कभी कर्जदार होना पिछड़ेपन का पर्याय हुआ करता था, आज प्रगतिशील होने का परिचायक बन गया है जो आज कर्जदार है, वह वजनदार है महर्षि चार्वाक के अनुयायी 'खाओ पियो मौज करो' के तहत वजन बढ़ाने के लिए ऋण लेकर भी घी पी रहे हैं, मलाई चाप रहे हैं, यह बात और है कि वजन घटाने जिम भी जा रहे हैं वैसे कर्जदार होने के अनेक लाभ हैं जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं-
कर्जदाता होने से बचाव
यदि आप कर्जदार हैं तो पहला लाभ तो यह होगा कि आप कर्जदाता होने से बच सकते हैं, क्योंकि आपसे कोई कुछ मांगेगा नहीं।
व्यस्त जीवन शैली
खाली हाथ आदमी हाथी की भांति मदमस्त चाल चलता है, परंतु सिर पर कर्ज का बोझा हो तो चीते की चाल चलता है।
जीवंत संपर्क
'उधौ का लेना,न माधौ का देना' माने उॠण आदमी अकेलेपन का शिकार हो सकता है, परंतु कर्जदार से मिलने-जुलने वालों को संख्या बहुत अधिक होती है।
सामर्थ्यवान
कर्जदार आदमी में गजब का सामर्थ्य होता है, एक बार उसने कर्ज ले लिया तो फिर दिल मांगे मोर' कह उठता है।
सृजनशील
कर्जदार आदमी नवाचारी और सृजनशील होता है। वह हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठता, बल्कि उसे नित नए विचार आते हैं।
व्यक्तित्व विकास
यदि आप अंतर्मुखी हैं तो कर्जदर होकर बहिर्मुखी बन सकते हैं।
चर्चित
जितना बड़ा कर्जदार, उतना अधिक चर्चित होता है। यानी कर्जदार व्यक्ति किसी सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा अधिक चर्चित होता है।
सरकारी योजनाओं का लाभार्थी
यदि आप कर्जदार हैं तो सरकार की समाधान और ऋणमाफी योजनाओं के सुपात्र होते हैं।
बैंकिंग प्रक्रिया के जानकार
यदि आप निरंतर कर्ज लेते हैं तो आप विभिन्न प्रकार के लौन और बँकिंग प्रक्रिया के जानकार हो जाएंगे।
आयकर से छूट
यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और गृह ऋण, शिक्षा ऋण वगैरह लेते हैं तो आप आयकर में छूट के हकदार होंगे।
समूह भावना का विकास
यदि आप ऋण लेने में रुचि रखते हैं तो अपने जैसे और लोगों को साथ लेकर स्व सहायता समूह बना सकते हैं।
साख
यदि आप कर्जदार हैं तो आपकी बैंक में साख बनी रहेगी, बल्कि नया ऋण लेते समय किसी परिचय के मोहताज न होंगे।
सहानुभूति
कर्जदार आदमी घर परिवार, समाज, सरकार की नजर में सहानुभूति का पात्र होता है।
मोबाइल से छुटकारा
कर्जदारों के मोबाइल प्रायः बंद पाए जाते हैं जिससे उनके डाटा, समय और पैसे की बचत होती है। इस तरह मोबाइल की लत से छुटकारा मिल जाता है।
लुकने-छिपने की कला का विकास
यदि आप कर्जदार हैं तो आपको छिपने की कला आ जाएगी, मिस्टर इंडिया टाइप और फिर वसूलीकर्ता भी आपको नहीं देख पाएंगे।
विदेश यात्रा के अवसर
कर्जदार के लिए हमेशा अपने गांव, शहर, देश से दूसरे गांव, शहर, देश जाने और फिर वहीं बस जाने के अवसर बने रहते हैं।
वैसे कर्जदार होने के और भी अनेकों लाभ होंगे जरूरी नहीं कि यहां जो गिनाए गए हैं वही अंतिम सत्य हो तो बताइए अब आप कर्ज कब ले रहे हैं?