अवशेष वेतन भुगतान की मांग को लेकर रमसा शिक्षकों ने किया डीआईओएस कार्यालय का घेराव
रमसा शिक्षकों की लम्बे समय से आ रही अवशेष वेतन की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीआईओएस कार्यालय का घेराव किया।
रमसा का सितारा अनिल सोनकर (पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संयुक्त मोर्चा) के दम पर राजकीय शिक्षकों की एरियर की मांग करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मांग की गई कि अगर हमारा एरियर नहीं मिलता तो जितने भी नव-नियुक्त शिक्षक साथी जिनका अवशेष वेतन नहीं आया तो जनपद के मुख्यालय में क्रमिक अनशन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
जनपद कार्यालय में बैठे लिपिकों ने उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाते हुए नव-नियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन की समस्याओं को हल करने का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया, इससे व्यथित और आक्रोशित होकर राजकीय माध्यमिक शिक्षक डीआईओएस आफिस का घेराव करने को विवश हो गए हैं।
यदि कार्यालय में बैठे मठाधीश बाबू शिक्षकों की समस्याओं को नहीं सुनते तो आगामी दिनों में डीआईओएस कार्यालय में क्रमिक अनशन किया जायेगा।