शिक्षामित्र अवकाश पर, चपरासी के सहारे स्कूल - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शिक्षामित्र अवकाश पर, चपरासी के सहारे स्कूल

अयोध्या : शिक्षामित्र अवकाश पर, चपरासी के सहारे स्कूल



यह तीन मामले तो उदाहरण मात्र हैं इसी तरह जिले के अधिकांश स्कूलों में सोमवार को शिक्षामित्रों के अवकाश पर होने के कारण शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई। 

नगर क्षेत्र के स्कूलों में इसका सर्वाधिक असर रहा और एकल शिक्षामित्रों के सहारे कई विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा स्कूल खुला जरूर, लेकिन खानापूर्ति ही हुई।

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1222 प्राथमिक, 269 उच्च प्राथमिक व 301 कंपोजिट स्कूलों में मौजूदा सत्र में करीब 2.35 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं इन स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए 6599 शिक्षक, 1399 शिक्षामित्र और 366 अनुदेशक तैनात हैं इनमें से करीब दो हजार शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है।

इससे पहले से ही पठन-पाठन पर असर पड़ रहा था ऊपर से सोमवार को जिले के शिक्षामित्रों ने लखनऊ में आयोजित महासम्मेलन में जाने के कारण एकाएक अवकाश ले लिया और स्कूल नहीं आए इस वजह से जिलेभर में शिक्षण कार्य खासा प्रभावित हुआ नगर क्षेत्र के 42 विद्यालयों में से 21 में एकल शिक्षामित्र तैनात होने के कारण ज्यादा दिक्कतें हुई।

यह स्कूल या तो खुले नहीं या फिर पठन-पाठन नहीं हो सका कुछ विद्यालयों में तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने विद्यालय खोला, साफ-सफाई की और बच्चों को कुछ देर बैठाए रखा, लेकिन पढ़ाई नहीं हुई हालांकि, कुछ स्कूलों में शिक्षामित्र मौजूद रहे और पठन- पाठन किया, लेकिन ज्यादातर विद्यालयों में यही आलम रहा।