बॉंदा व बदायूँ समेत 26 जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी
प्रदेश में निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर की गई कार्रवाई की समय से जांच के निर्देश के बावजूद बॉंदा, बदायूँ समेत 26 जिलों में मामलों का निस्तारण नहीं हुआ है।
इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने संबंधित बीएसए को अंतिम चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में जुलाई से दिसंबर के बीच हुई कार्रवाई का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, बीते साल 18 जुलाई से 20 अक्तूबर के बीच विशेष निरीक्षण अभियान में शिक्षकों, कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन स्पष्ट निर्देश के बावजूद 26 जिले
जानबूझकर रुचि नहीं ले रहे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बताया कि जिन जिले लापरवाही बरत रहे हैं, उनमें
प्रतापगढ़
कौशांबी
अलीगढ़
अंबेडकरनगर
आजमगढ़
बदायूं
बहराइच
बॉंदा
बाराबंकी
बरेली
अयोध्या
फिरोजाबाद
हाथरस
जौनपुर
कौशाम्बी
मैनपुरी
मऊ
प्रतापगढ़
रायबरेली
रामपुर
सहारनपुर
संतकबीर नगर
शाहजहांपुर
श्रावस्ती
सिद्धार्थनगर
वाराणसी
शामली
संभल
