दीक्षा एप के माध्यम से निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए नीचे दिए गए कोर्स लिंक पर किल्क करें - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

दीक्षा एप के माध्यम से निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए नीचे दिए गए कोर्स लिंक पर किल्क करें

दीक्षा एप के माध्यम से निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए नीचे दिए गए कोर्स लिंक पर किल्क करें



Start Date : 06 Jan 2023

End Date : 10 Feb 2023

प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।

द्वितीय स्तर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से DPO, CDPO एवं SUPERVISOR हेतु करना है।

निष्ठा 4.0 प्रशिक्षण के लिंक निम्वत है 👇

प्रारंभिक वर्षों का महत्व
(06 Jan to 10 Feb)


खेल आधारित अधिगम वातावरण की योजना 
(06 Jan to 10 Feb)


समग्र विकास हेतु खेल-आधारित गतिविधियां 
(06 Jan to 10 Feb)


अभिभावकों तथा समुदाय के साथ साझेदारी 
(06 Jan to 10 Feb)


नोट

निष्ठा प्रशिक्षण से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी लिंक


से देख सकते हैं। 

प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।

सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें।


वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।

कोर्स के उद्देश्य

निष्ठा (ईसीसीई) का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के आधार पर ईसीसीई के प्रमुख उद्देश्यों को निम्नानुसार प्राप्त किया जाना है

👉 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/ प्री-स्कूल शिक्षकों के शिक्षक प्रशिक्षकों को उन्मुख करना।

👉 शिक्षक प्रशिक्षकों को ईसीसीई स्तर हेतु निर्धारित शैक्षणिक अभ्यासों से अवगत कराना।

👉 यह सुनिश्चित करना कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ प्री-स्कूल शिक्षक खेल एवं गतिविधि-आधारित दृष्टिकोण का पालन करें, जो बच्चों को कक्षा-1 के लिए तैयार करेगा।

👉 विकासात्मक लक्ष्यों के माध्यम से छोटे बच्चों के समग्र विकास हेतु रणनीतियाँ प्रदान करना।


निष्ठा 4.0 (ईसीसीई) कोर्स कैसे काम करता है?

👉 दीक्षा ऐप 4.0 और इसके बाद के संस्करण इन्स्टाल करें / दीक्षा पोर्टल तक पहुंचें।

👉 दीक्षा में ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें।

👉 कोर्स लिंक या क्यूआर कोड का उपयोग करके कोर्स तक पहुंचें।

👉 कोर्स संसाधन तक पहुँचें ।

👉 वीडियो देखें

👉 टेक्स्ट को पढ़ें गतिविधियां करें

👉 प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें, 70% (अधिकतम 3 प्रयास) अंक प्राप्त करें और प्रमाण पत्र पाएँ।