इस माह से केन्द्रीय व राज्यकर्मियों का चार प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय और राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ सकता है, लेकिन इसकी घोषणा फरवरी या मार्च 2023 में हो सकती है बढ़ने वाले महंगाई भत्ता का फायदा केंद्रीय और राज्य कर्मियों के अलावा पेंशनरों को भी होगा।
कर्मियों के वेतन में इसे जनवरी 2023 से दिया जाएगा महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की संभावना वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर का औद्योगिक मूल्य सूचकांक 382 अंक है इसलिए जनवरी सेदिसंबर 2022 के बीच सूचकांक का योग 4468 अंक हुआ 12 महीने का औसत अंक 372.33 होगा ।
इसे देखते हुए औसत मूल्य सूचकांक पर महंगाई भत्ता 42.43 प्रतिशत देय होगा महंगाई भत्ता पूर्णांक में दिया जाता है इसलिए डीए 42 प्रतिशत दिया जाएगा चूंकि अब तक 38 प्रतिशत डीए कर्मचारियों को मिल रहा है।
जनवरी से कर्मियों के वेतन में डीए की चार प्रतिशत बढ़ोतरी संभावित है अगर दिसंबर के महंगाई सूचकांक में 18 अंकों की बढ़ोतरी हुई होती तो मंहगाई भत्ता बढ़कर पांच प्रतिशत हो सकता था।

