फतेहपुर : राजेश कुमार शाही होगें जिले के नये जिला विद्यालय निरीक्षक,देखें 13 डी०आई०ओ०एस० समेत 19 अफसरों के तबादले - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : राजेश कुमार शाही होगें जिले के नये जिला विद्यालय निरीक्षक,देखें 13 डी०आई०ओ०एस० समेत 19 अफसरों के तबादले

राजेश कुमार शाही होगें जिले के  नये जिला विद्यालय निरीक्षक,देखें 13 डी०आई०ओ०एस० समेत 19 अफसरों के तबादले



प्रदेश सरकार ने 13 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों की तैनाती कर दी है समूह क व ख के 19 अधिकारियों के तबादले सोमवार को कर दिए गए।

किसको कहां मिली नवीन तैनाती

कानपुर नगर
फतेह बहादुर सिंह

राजेश कुमार साही
फतेहपुर

महेन्द्र प्रताप सिंह
लखीमपुर खीरी

सर्वदानंद
अलीगढ़

ओम प्रकाश राय
प्रतापगढ़

राजेन्द्र सिंह
सीतापुर

गंगा सिंह राजपूत
ललितपुर

जय प्रकाश
चंदौली

रमेश कुमार तिवारी
प्रयागराज

देवेन्द्र स्वरूप
चित्रकूट

पूरन सिंह
आगरा

हरि सिंह शाक्य
वाराणसी

जय प्रताप सिंह
बहराइच

चन्द्रकेश सिंह
बुलंदशहर

इसके अलावा चित्रकूट के डीआईओएस बलिराज राम को सहायक शिक्षा निदेशक निदेशालय

फतेहपुर के डीआईओएस देवकी सिंह को विभाग के निर्वतन पर रखा गया है।

बोर्ड के उप सचिव पप्पू सरोज को वैयक्तिक सहायक

निदेशक
अमरकांत को सहायक शिक्षा निदेशक निदेशालय में तैनाती दी गई है।