440 परिषदीय शिक्षकों की संबद्धता हुई समाप्त
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मूल विद्यालय को छोड़कर किसी अन्य विद्यालय, संस्थान और कार्यालय में संबद्ध 440 परिषदीय शिक्षकों की संबद्धता समाप्त कर दी है साथ ही शिक्षकों को संबद्ध करने पर रोक लगा दी है।
महानिदेशक ने सभी बीएसए से एक सप्ताह में शिक्षकों की संबद्धता समाप्त करते हुए इसका प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं प्रमाण पत्र नहीं देने पर बीएसए की जिम्मेदारी तय की जाएगी सोनभद्र में 50 शिक्षक मूल विद्यालय से दूसरे स्कूलों व दफ्तरों में संबद्ध हैं।
इसी तरह
लखीमपुर खीरी में 49
सिद्धार्थनगर में 39
फिरोजाबाद में 26
कासगंज में 19
हमीरपुर और
सहारनपुर में 18-18
प्रतापगढ़ व रामपुर में 17-17
बहराइच में 16
फर्रुखाबाद में 15
गोरखपुर में 14
रायबरेली में 7
सीतापुर और उन्नाव में 1-1
बाराबंकी में 8
अयोध्या में 3 शिक्षक संबद्ध हैं।
19 जिलों में विद्यालय शिक्षक विहीन कैसे रह गए महानिदेशक ने कहा कि जब 68500 और 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के साथ शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों में शिक्षक विहीन विद्यालयों में प्राथमिकता से तैनाती करने के निर्देश दिए गए थे तो इन जिलों में शिक्षक विहीन विद्यालय कैसे रह गए।
