परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन/स्थानांतरण/समायोजन तथा शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन सब गोल-माल - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन/स्थानांतरण/समायोजन तथा शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन सब गोल-माल

परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन/स्थानांतरण/समायोजन तथा शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन सब गोल-माल



परिषदीय अध्यापकों की पदोन्नति, उनके स्थानान्तरण / समायोजन तथा शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु दिनांक- 13.01.2023 को अपरान्ह 05:00 बजे प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बैठक आहूत की गयी है।

इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त बैठक में आवश्यक सूचना सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।