शिक्षकों की बात नहीं सुनने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
खण्ड शिक्षा अधिकारी ऑपरेशन कायाकल्प में दिलचस्पी नहीं लेते। शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने में उनकी कोई रुचि नहीं शिक्षकों से लिए गए फीडबैक में ये तथ्य सामने आए हैं।
एमडीएम के कॉल सेंटर से आईवीआरएस कॉल करके 1.12 लाख शिक्षकों से ये फीड बैक लिया गया है जांच के बाद यदि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की जाएगी।
इस डाटा के आधार पर उन दस ब्लॉकों को छांटा जा रहा है, जहां से सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं जांच में यदि बीईओ के खिलाफ शिकायतें सच पाई गई तो संबंधित बीईओ के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश की जाएगी।
.jpg)