फतेहपुर : परिषदीय स्कूल में फावड़ा चलाते बच्चों का वीडियो वायरल
विकास खण्ड देवमई के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमई द्वितीय का वीडियो वायरल हुआ है इसमें बच्चे फावड़ा चलाते दिखाई दे रहे हैं मौके पर पहुंचे बीईओ ने जांच के बाद स्कूल को क्लीन चिट दी है।
स्कूल बीआरसी के सामने है वायरल वीडियो में बच्चे काम करते दिखाई दे रहे हैं उनके हाथ में फावड़ा है, फावड़े चला भी रहे हैं बच्चे सीमेंट और मौरंग का मिश्रण भी बना रहे हैं वीडियो में ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक भी दिखाई दे रहे हैं।
बीईओ प्रवीण कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की गई है इसमें पाया गया कि मध्यावकाश में बच्चे फावड़ा लेकर खेल रहे थे प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार ने बच्चों को रोका था जांच रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है।