फतेहपुर : 15 दिनों के अंदर स्कूल में लगेंगा हमारे शिक्षक का बोर्ड, दर्ज होगा गुरु जी का ब्योरा
👉 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को किया निर्देशित
👉 नाम, तैनाती तिथि, योग्यता और पद सहित ब्योरा होगा अंकित
फतेहपुर : परिषदीय स्कूल में अब दाखिल होते ही अब यह पूछना नहीं पड़ेगा कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक कौन है और कितने लोगों की तैनाती है जैसे प्रश्नों के उत्तर विद्यालय में लगने वाला बोर्ड देगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने एक आदेश जारी करके बीएसए को निर्देशित किया है कि हर विद्यालय में एक पखवारे के भीतर बोर्ड लगवाए जाएं बोर्ड में हमारे शिक्षक नामक शीर्षक वाले बोर्ड में निम्नलिखित सूचनाओं का अंकन कराया जाए।
बेसिक शिक्षा के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालयों में अब एक बोर्ड लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं इस बोर्ड को ऐसी जगह में लगाने का निर्देश है जहां पर पहली नजर पड़ती हो।
शासन की मंशा के अनुसार प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक के नाम, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, तैनाती तिथि, संबंधित की फोटो, मानव संपदा आइडी दर्ज होगी।
2.5 गुणा 4 2रीट के लकड़ी अथवा लोहे के फ्रेम में फ्लैक्स सीट पर बनवाया जाएगा फोटो का साइज 3 गुणा 4 इंच का होगा इसके लिए शासन से 500 रुपये भी दिए जाएंगे बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा, एक पखवाड़े के भीतर हमारे शिक्षक का बोर्ड लगवाया जाएगा।
इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह संकुल के माध्यम से बोर्ड लग जाने की जानकारी लेकर कार्यालय को भेजें बोर्ड लगाने के के काम में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
