मानव संपदा पोर्टल ठप होने से शिक्षकों के वेतन पर संकट
मानव संपदा पोर्टल के बाधित होने से परिषदीय शिक्षक परेशान हैं उनकी उपस्थिति का सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में उन्हें अगले महीने वेतन समय से न मिल पाने का डर है वहीं, विभाग का कहना है कि वेतन का भुगतान समय से होगा।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर कई जगह प्रधानाध्यापक अभी तक शिक्षकों की उपस्थिति सत्यापित नहीं कर
सके हैं सामान्य व्यवस्था में भी शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन मानव संपदा पोर्टल पर ही करना होता है अन्यथा अनुपस्थिति लग जाती है।
पोर्टल बाधित होने से छुट्टी के भी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने पोर्टल जल्द ठीक कराने की मांग की है मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि पोर्टल अपडेट किया जा रहा है वेतन का समय से भुगतान कराया जाएगा शिक्षक परेशान न हों।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षक और कर्मचारियों को प्रान (परमानेंट एकाउंट नंबर) आवंटित किए जाने का शासनादेश है पुरानी पेंशन को पाने के लिए शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से लामबंद हैं।
उधर शासन ने अब पगार पर तलवार लटका दी है एक आदेश जारी करके यह साफ कर दिया है कि प्रान नंबर के अभाव में पगार नहीं मिल पाएगी जिसको लेकर खलभली मची हुई है प्रांतीय स्तर पर हुए विरोध के बाद अब जिले में आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
शासन ने 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से हटा दिया है उसकी जगह पर नवीन अंशदाई पेंशन योजना संचालित की है बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहाकि शासन के नीतिगत फैसले का जिले में पालन कराया जाएगा विरोध करना संगठनों का काम है शासन उस पर भी कोई फैसला लेगा तो उसका भी पालन होगा प्रान नंबर हर कर्मचारियों का अनिवार्य किया गया है।