दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को मध्याहन 12:00 बजे से यूट्यूब सेशन आयोजन के संबंध में
यू-ट्यूब सेशन का लिंक
👇
निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को चरणबद्ध रूप से हासिल करने के लिये मेन्टरिंग कैडर तथा शिक्षक संकुल की क्षमता संवर्द्धन के उधेशय से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर, 2022 को मध्याहन 12:00 बजे से ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
जिसमें जनपद के समस्त ARP / SRG / डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल की ससमय प्रतिभागिता अनिवार्य है उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में किन-किन बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
अतः समस्त BSA एवं BEO को निर्देशित किया जाता है कि मेंटरिंग कैडर (ARP / SRG / डायट मेंटर ) एवं शिक्षक संकुल को उक्त गोष्ठी में ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।