अत्यधिक शीतलहर, घना कोहरा व ठंड के चलते जनपद में 10:00 से 3:00 बजे तक विद्यालय होगें संचालित
जनपद में संचालित समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट / सहायता प्राप्त (प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 ) / मान्यता प्राप्त (प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 ) / वित्त विहीन (प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 ) / कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व समस्त बोर्डों के अधीन प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के संचालित समस्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए दिनाँक 23 दिसम्बर 2022 से विद्यालय संचालन का समय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक किया जाता है।