अधिकारियों की लापरवाही से नहीं हो रहे शिक्षकों के काम स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा सचिव और वित्त नियंत्रक से मॉंगा स्पष्टीकरण
बेसिक शिक्षा परिष के सचिव प्रताप सिंह बघेल और वित्त नियंत्रक रविंद्र कुमार की लापरवाही से शिक्षकों के कई कार्य लंबित हैं।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के बार-बार निर्देश के बावजूद कार्य न होने पर उन्होंने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने आठ बिंदुओं पर सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को कहा है, इसमें भी लापरवाही की तो कार्यवाही की जाएगी।
दोनों अधिकारियों को जारी नोटिस में कहा गया कि मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए मानव संपदा पोर्टल पर प्रावधान संबंधी प्रस्ताव अपडेट नहीं किया गया है,ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में अध्यापकों की व्यवस्था का प्रस्तावं लंबित है।
शिक्षकों और शिक्षणेत्तकर कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही को आनलाइन, समयबद्ध एवं पारदर्शी नहीं बनाया गया शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देशित कार्यवाही में प्रगति नहीं है।
बीमा पालिसी सुविधा की विसंगति को दूर नहीं किया गया है न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के अंतर्गत कटौती और उसके सापेक्ष नियोजक के अंशदान से संबंधित प्रगति से अवगत नहीं कराया गया है।