अक्टूबर माह का शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

अक्टूबर माह का शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में

अक्टूबर माह का शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में







आप अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गु०वि० / शि०मि० / मानदेय / 6012 / 2022-23 दिनांक- 17 अक्टूबर, 2022 के माध्यम से शिक्षामित्रों का माह सितम्बर, 2022 का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है। उक्त के क्रम में शिक्षामित्र मानदेय माह अक्टूबर, 2022 (01 माह ) की धनराशि ( रू0 10,000 /- प्रतिमाह की दर से) कुल रू0 13084.20 लाख ( रू० एक सौ तीस करोड़ चौरासी लाख बीस हजार मात्र) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा चुकी है। 

तद्नुसार पी०एफ०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा निर्धारित की जाती है।

यह धनराशि शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर कुल आगणित धनराशि है, परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल उन्हीं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान किया जाय, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानदेय का भुगतान किया गया हो। उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य शिक्षामित्र के मानदेय का भुगतान इस निर्गत धनराशि में से न किया जाये।

तत्क्रम में निर्देशित किया जाता कि मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खातें में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम ही किया जायेगा।

धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय / अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।