फतेहपुर : नई पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा 'प्रान' नंबर जल्द ब्लाकों में लगेंगे शिविर - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : नई पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा 'प्रान' नंबर जल्द ब्लाकों में लगेंगे शिविर

नई पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलेगा 'प्रान' नंबर जल्द ब्लाकों में लगेंगे शिविर



बेसिक शिक्षा विभाग में एक अप्रैल 2005 के बाद तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को 'प्रान' (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) दिया जाएगा। इसके लिए अब ब्लाकों में शिविर लगाए जाएंगे। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने नई अंशदान पेंशन योजना के तहत 'प्रान' की अनिवार्यता एक माह के अंदर पूरी करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते सभी कार्यों को पूरा कराया जा सके इसके लिए ब्लाक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, जिससे किसी प्रकार की समस्या न आ सके।

पुरानी पेंशन बंद किए जाने के बाद बहाली के लिए शिक्षक और कर्मचारी आंदोलित हैं आल इंडिया टीचर्स एंड एंप्लाय एसोसिएशन के पदाधिकारी पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं वहीं, शासन ने नवीन शिक्षक और कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से अच्छादित करने की योजना में तेजी पकड़ ली है। 

विभाग के महानिदेशक ने कहा है कि एक माह के अंदर ब्लाकों में शिविर लगाकर 'प्रान' से अच्छादित करने का निर्देश दिया है जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि ब्लाकों में शिक्षक और कर्मचारियों का 12 डिजिट का 'प्रान' बनाया जाएगा। 

एक भी शिक्षक और कर्मचारी न छूटे इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि यदि किसी शिक्षामित्र का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने से 'प्रान' आवंटित है, लेकिन अब समायोजन निरस्त हो गया है, तो ऐसे शिक्षामित्रों को चिह्नित कर 'प्रान' को निष्क्रिय करायें।