आज और कल चित्रकूटधाम मण्डल के परिषदीय विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाये जाने के संबंध में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

आज और कल चित्रकूटधाम मण्डल के परिषदीय विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाये जाने के संबंध में

आज और कल चित्रकूटधाम मण्डल के परिषदीय विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाये जाने के संबंध में



आप सभी को निर्देशित किया जाता है जनपद के दूरस्थ विद्यालय जो विगत माहो मे हुये निरीक्षणो से वंचित रह गये है उन विद्यालयो का गुणवत्ता पूर्वक निरीक्षण (आपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक उपस्थित, निपुण भारत अभियान, डी०बी०टी०, पाठ्य पुस्तक वितरण, विद्यालय की साफ-सफाई, शैक्षिक गुणवत्ता इत्यादि) जनपद स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियो एवं समस्त जिला समन्वयको की टीम बनाते हुये विद्यालयो का आवंटन कर दिनांक 15.11.2022 एवं 16.11.2022 (02 दिवस) मे विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाये तथा निरीक्षण किय गये विद्यालयो की सुष्पस्ट आख्या फोटो ग्राफ अंकित करते हुये दिनांक 18.11.2022 सांय काल तक अनिवार्य रुप से संकलित कर कृत कार्यवाही की संक्षिप्त आख्या सहित अनिवार्य रुप से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।