सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति वर्ष 2022-23 जारी देखें शासनादेश
ट्रांसफर को लेकर कल शासनादेश जारी
बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों तक के स्थानांतरण को लेकर उम्मीदें जगी
विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर सक्षम अधिकारियों द्वारा अब संभव
ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए अभी करना होगा अगले आदेश का इंतजार
👉 समूह क एवं ख संवर्ग में नई नियुक्तियों / प्रोन्नतियों के प्रकरणों में यदि सम्बंधित कार्मिक को रिक्त स्थान पर तैनात किया जाना है तो सक्षम स्तर के अनुमोदन के पश्चात तैनाती की जाए।
ऐसे ही प्रकरणों में यदि किसी कार्मिक को स्थानान्तरित कर तैनात किया जाना है तो मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त तैनाती आदेश निर्गत किए जाएं।
👉 समूह ग एवं घ के कार्मिकों के लिए पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप ही स्थानान्तरण किया जाए।
👉 जनपद स्तर पर जो विद्यमान नियम है, उसके अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा ही निर्णय लिया जाए कृपया उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।