शासन ने दी मंजूरी रमसा पदोन्नत शिक्षकों की होगी ऑनलाइन तैनाती
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के पदोन्नत शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की ऑनलाइन तैनाती होगी शासन ने तैनाती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है जल्द ही विभाग इसका कार्यक्रम जारी करेगा।
शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति पाने वाले प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता की मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जाए।
अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक (राजकीय) केके गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही चल रही है जैसे ही तैयारी पूरी हागी, कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा पदोन्नति पाकर तैनाती का जून से इंतजार कर रहे शिक्षकों में 143 महिलाएं व 239 पुरुष हैं।