आदेश के बाद भी पोर्टल पर नहीं अपडेट हो रहा छुट्टियों का ब्योरा
शासन के निर्देश के बावजूद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की ओर से ली गईं छुट्टियों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा रहा है अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत दूसरे जिलों से आए शिक्षकों की छुट्टियों में काफी गड़बड़ियां हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन
आनंद ने इस स्थिति को संदेहास्पद मानते हुए सभी बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को हर हाल में ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों के पिछले तैनाती वाले जिले में उपभोग किए गए अवकाशों के विवरण की पुष्टि संबंधित जिले से की जाए सभी शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों की ओर से ली गईं सभी छुट्टियों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर अंकित कराएं कार्यवाही पूरी होने का प्रमाण पत्र भी मांगा गया है।
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने अवकाशों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कराने की पहल का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि पोर्टल पर अवकाश का ब्योरा दर्ज होने से बाबुओं का खेल खत्म होगा और शिक्षकों का शोषण बंद होगा।