सावधान : फिर से 6 से 20 अक्टूबर 2022 तक परिषदीय विद्यालयों की सघन चेकिंग - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सावधान : फिर से 6 से 20 अक्टूबर 2022 तक परिषदीय विद्यालयों की सघन चेकिंग

सावधान : फिर से  6 से 20 अक्टूबर 2022 तक परिषदीय विद्यालयों की सघन चेकिंग






जनपद के दूरस्थ 04 विकास खण्डों का चयन किया जाए और इन विकास खण्डों के दूरस्थ विद्यालयों की यू-डायस सहित सूची तैयार की जाए।

पूर्व में संचालित निरीक्षण अभियान में छूटे हुए विद्यालयों की जनपदवार संख्या संलग्न है। उपरोक्त विशेष निरीक्षण अभियान में इन विद्यालयों का निरीक्षण भी अवश्य कराया जाय।

जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों को प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे जिला मुख्यालय पर बुलाकर उन्हें चिन्हित विद्यालयों की सूची में विद्यालयों का आवंटन करते हुए निरीक्षण हेतु निर्देशित किया जाय।

सम्बन्धित निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा निरीक्षण आख्या प्रतिदिन प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑन-लाइन पर अवश्य प्रेषित की जाय। इस सूचना का अवलोकन अधोहस्ताक्षरी द्वारा मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम से जनपदवार / विकास खण्डवार डैश बोर्ड पर किया जायेगा। अतः निरीक्षण आख्या को प्रतिदिन प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑन-लाइन अपलोड करने पर विशेष ध्यान दिया जाय और इसमें कदापि शिथिलता नहीं बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान निरन्तर अनुपस्थित पाये जाने वाले अध्यापकों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाय और अधोहस्ताक्षरी को कृत कार्यवाही की स्पष्ट आख्या भेजी जाय। 

उपर्युक्त विशेष निरीक्षण अभियान की अवधि में जनपद स्तर कराये गये निरीक्षणों की संख्या एवं अन्य कार्रवाई की समीक्षा में पाया गया कि 3306 शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।