बेसिक शिक्षा में दिखावे की इन छुट्टियों को हटा दिया जाय तो बचेगी 19 छुट्टियाँ देखें - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

बेसिक शिक्षा में दिखावे की इन छुट्टियों को हटा दिया जाय तो बचेगी 19 छुट्टियाँ देखें

बेसिक शिक्षा में दिखावे की इन छुट्टियों को हटा दिया जाय तो बचेगी 19 छुट्टियाँ देखें



वर्ष 2022 में परिषदीय शिक्षकों को अवकाश तालिका में 33 अवकाश दिखाए गए जिसमें 8 रविवार को पड़ने वाली छुट्टी 6 छुट्टियों में शिक्षकों को जबरदस्ती विद्यालय बुलाया गया अब बचीं 19 छुट्टी अवकाश

= 33-8+6
= 33-14
= 19


एक मिथक 

बेसिक शिक्षकों को ढेर सारी छुट्टियां मिलती है

वास्तविकता

बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश सूची में 33 अवकाश दिखाई देते है प्रदर्शित सूची में 6 छुट्टियों को शिक्षण कार्य स्थगित करते हुए विद्यालय खोला जाता है और अन्य दिनों के शिक्षण कार्य से ज्यादा काम होता है अब अन्य बची 27 छुट्टियों में से 7 छुट्टियां रविवार को है और कई बार रविवार को भी (जैसे 02 अक्टूबर 2022) विद्यालय खोलकर निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न करना होता है।
    
अब कुल बची 33-(6+7)=20 छुट्टियां
अब बची हुई इन्ही 20 छुट्टियों के लिये इतना बड़ा प्रचार-प्रसार किया जाता है।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की छुट्टियों के नाम पर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं और बेसिक शिक्षकों पर छुट्टी को लेकर तंज कसते रहते हैं लेकिन हकीकत कुछ और है जिससे लोग वाकिफ नहीं हैं शासन ने पहले ही महापुरुषों की जयंती पर होने वाले अवकाशों को समाप्त कर दिया है। 

इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका में कई अन्य प्रकार के अवकाशों को भी समाप्त कर दिया गया है बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका में कुल 33 अवकाशों को जगह गई है जिनमें से 8 अवकाश रविवार को हैं जो सूची में अंकित हैं। 

इसके अलावा 6 अवकाश ऐसे अंकित हैं जिनमें शिक्षकों को विद्यालय बुलाया गया है इस प्रकार शिक्षकों को मात्र 19 अवकाश छुट्टियां मिल रहे हैं जबकि अवकाश तालिका में 33 छुट्टियां दर्शाई गई हैं जिससे अन्य विभागों के लोग बिना जाने बिना सोचे समझे ऊलजलूल कमेंट करने लगते हैं जबकि उन्हें हकीकत पता नहीं होती। 

इन हालातों में यदि शिक्षकों को मिलने वाली छुट्टियों की तुलना प्रशासनए राजस्व एवं अन्य विभागों से करें तो यह कमतर हैं आरटीई ने स्कूलों में 220 कार्यदिवस अनिवार्य किए हैं इन हालातों में यह इससे अधिक हो जाएंगे।

अनसुनी कर दी शिक्षक संघों की मांग

शिक्षक संघों ने मांग की थी कि अवकाश सूची में गणतंत्र दिवसए स्वतंत्रता दिवसए गांधी जयंतीए सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती जैसे अवकाशों को सूची में शामिल न किया जाए क्योंकि इन अवकाशों पर स्कूल खुलते हैं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

इसे देखते हुए इन अवकाशों को अवकाश तालिका में अंकित न किया जाए इस मांग को बेसिक शिक्षा परिषद ने दरकिनार कर दिया और बे वाहियात की अवकाश तालिका जारी कर दी जिसमें कि कई अवकाश ऐसे अंकित हैं जिसमें शिक्षकों विद्यालय जाना होता है। 

कुछ शिक्षकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष अवकाश कम किए जा रहे हैं इससे माहौल प्रभावित हो रहा है बच्चों व शिक्षकों को भी मानसिक तौर पर आराम की जरूरत होती है शिक्षकों को चुनाव संबंधी कार्यए जनगणना और पोलियो जैसे अन्य गैर शैक्षणिक अनेकों कार्य अवकाश के दिनों में ही करने पड़ते हैं इस पर भी शासन को गौर करना चाहिए।

रविवार को पड़ने वाले त्योहार

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित अवकाश तालिका में कई अवकाश इस साल रविवार को ही पड़ रहे हैं इसमें पहली छुट्टी गुरु गोविंद सिंह जन्मदिवस की है दूसरी रामनवमी, तीसरी बकरीद, चौथी महात्मा गांधी जन्म दिवस, पांचवी महर्षि वाल्मीकि जयंती, छठवां नरक चतुर्दशी, सातवां छठ पूजा पर्व और आठवां क्रिसमस डे है।

6 ऐसे दिन अवकाश तालिका में अंकित जब खुलते हैं विद्यालय

गणतंत्र दिवसए संत रविदास जयंती, डा० भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महात्मा गांधी जयंती और सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म दिवस पर शिक्षण कार्य स्थगित रहता है पर इन दिनों पर शिक्षकों और छात्रों को स्कूल में उपस्थित होकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गोष्ठी करनी होती है।

गर्मी और सर्दी की होगी छुट्टी

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहता है वहीं 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहता है स्थानीय स्तर पर जिलों के डीएम अवकाश दे सकते हैं जबकि मुस्लिम त्योहार चंद्र दर्शन के अनुसार बदल सकते हैं।

हरितालिका तीज, करवाचौथ, संकट चतुर्थी, हलषष्ठी और अहोई अष्टमी में केवल शिक्षिकाओं ही अवकाश मिलता है।

आज 31 अक्टूबर 2022 को अवकाश तालिका में छुट्टी है लेकिन एकता दिवश मनाने विद्यालय जाना पड़ा।

नोट

अभी रविवार व अन्य छुट्टियों में चलने वाले शेष विशेष अभियानों का कोई जिक्र इस पोस्ट में नही किया गया है।