बीएड काउंसलिंग : पहले चरण में छूटे विद्यार्थी दूसरे चरण में ले सकेंगे हिस्सा - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

बीएड काउंसलिंग : पहले चरण में छूटे विद्यार्थी दूसरे चरण में ले सकेंगे हिस्सा

 बीएड काउंसलिंग : पहले चरण में छूटे विद्यार्थी दूसरे चरण में ले सकेंगे हिस्सा



रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पहले चरण की बीएड काउंसलिंग में छूटे प्रदेशभर के लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को राहत दी है यह विद्यार्थी दस अक्तूबर से शुरू होने जा रही दूसरे चरण की कांउसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे, आखिर दिन शनिवार तक 25 हजार विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया, जिसमें 23 हजार से अधिक ने कॉलेजों में सीटें लॉक की हैं।

प्रोविजनल अपलोड करके भी काउंसलिंग में ले सकेंगे हिस्सा

विश्वविद्यालय की ओर से पहले चरण की काउंसलिंग में एक से लेकर 75 रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। 30 सितंबर से शुरू हुई इस काउंसलिंग में अब तक 25 हजार विद्यार्थियों ने ही भाग लिया।

इतनी कम संख्या में विद्यार्थियों के भाग लेने का कारण विश्वविद्यालय ने खोजा तो पता लगा कि कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने स्नातक का परिणाम जारी नहीं किया है, विद्यार्थी किस आधार पर काउंसलिंग में हिस्सा लें, वह परेशान हैं। 

इसी को देखते हुए इन विद्यार्थियों से कहा गया है कि वह दूसरे चरण की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं जो 18 अक्तूबर तक चलेगी, उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इंटरनेट से अंक तालिका नहीं निकल रही है तो विद्यार्थी प्रोविजनल अपलोड करके भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। 

इन विद्यार्थियों की रैंक प्रभावित नहीं होगी, दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी यह विद्यार्थी उसी मेरिट के आधार पर सीटें लॉक कर सकते हैं।