रसोईया चयन हेतु शासनादेश देखें व चयन कार्यवाही पंजिका 2022-23 डाउनलोड करें
मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत आच्छादित राजकीय/स्थानीय निकाय/सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, तहतानिया स्तर के मकतब/मदरसो, ई० सी० जी० आई० केन्द्रों में भोजन पकाने हेतु स्थानीय स्तर पर रसोईये की व्यवस्था ग्राम प्रधान, वार्ड सभासद एवं स्वयं सहायता समूह आदि द्वारा की जाती है।
रसोइया चयन व शासनादेश हेतु डाउनलोड करें
👇