23 परिषदीय विद्यालयों में नहीं सुनाई देता ककहरा गिनती और पहाड़ा - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

23 परिषदीय विद्यालयों में नहीं सुनाई देता ककहरा गिनती और पहाड़ा

23 परिषदीय विद्यालयों में नहीं सुनाई देता ककहरा गिनती और पहाड़ा



श्रावस्ती : सरकार यह प्रयास तो कर रही है कि हर बच्चे का स्कूल में दाखिला हो, लेकिन शिक्षकों की व्यवस्था के मामले में पिछड़ती नजर आ रही है यही वजह है कि जिले के 23 परिषदीय स्कूल शिक्षक विहीन हैं यहां ताला खोलने वाला भी कोई नहीं है।

ककहरा सीखने की उम्मीद से आने वाले बच्चे हर दिन निराश होकर लौट जाते हैं इन स्कूलों का चार्ज संभालने वाले दूसरे स्कूलों के शिक्षक कभी -कभार ताला खोलकर खानापूर्ति करने जरूर आ जाते हैं वहीं 229 स्कूल ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक शिक्षक या शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ कई स्कूलों में ककहरा की गूंज सुनाई देना ही बंद हो गई है जिले में ऐसे 23 स्कूल हैं।

गिलौला के पांच, इकौना के दो, जमुनहा के तीन, हरिहरपुररानी के दस व सिरसिया के तीन स्कूलों का यही हाल है इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं है शिक्षामित्रों के सहारे पढ़ाई कराई जा सकती है लेकिन यह व्यवस्था भी नहीं है विडंबना यह है कि इन स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों का दाखिला कराया गया था इन स्कूलों का चार्ज दूसरे विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को दिया गया है यहीं शिक्षक कभी-कभार।

ताला खोलकर खानापूर्ति करने आ जाते हैं वहीं 229 स्कूल ऐसे है एकल हो चुके हैं यहां सिर्फ एक शिक्षक, शिक्षामित्र या अनुदेशक तैनात है ऐसे में इन स्कूलों का ताला तो खुल जाता है लेकिन पढ़ाई कराने में काफी दिक्कत आती है किसी एक व्यक्ति के लिए सभी बच्चों को पढ़ाना मुश्किल होता है।