एडी बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रकाशक को नोटिस
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में निश्शुल्क वितरित की जा रही कक्षा पांच की वाटिका पुस्तक में राष्ट्रगान अधूरा प्रकाशित हुआ है कौशांबी जिले से यह प्रकरण सामने आने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी पुस्तकें वापस लौटाने का निर्णय लिया है साथ ही आगरा के सहायक शिक्षा निदेशक ( एडी ) बेसिक महेश चंद्र, मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव व प्रकाशक को नोटिस जारी किया गया है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त बांटने के लिए 13 प्रकाशकों ने 11 करोड़ 50 लाख किताबें प्रकाशित की हैं कक्षा पांच में हिंदी की वाटिका किताब में राष्ट्रगान अधूरा प्रकाशित होने का मामला कौशांबी जिले में सामने आया है मेसर्स शील प्रिंटर्स मथुरा को 10 जिलों में करीब 12 लाख पुस्तकें वितरित करने का निर्देश दिया गया था।
प्रकाशक को बेसिक शिक्षा विभाग ने सही नमूना भी भेजा उसके बाद भी राष्ट्रगान छापने में गलती की गई है पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि प्रकाशक को बीएसए प्रकाश सिंह ने नोटिस जारी किया गया है उस जिले में 26553 पुस्तकें बांटना था सभी किताबें वापस लौटाई जा रही हैं जल्द ही नई किताबें वितरित की जाएंगी।
तिवारी ने बताया कि छपी पुस्तकों का परीक्षण मथुरा के के बीएसए व एडी बेसिक आगरा को जिम्मा दिया गया था उन्होंने सही से परीक्षण नहीं किया है इसलिए दोनों को नोटिस दिया गया है कुल दस में से आठ जिलों में किताबें वितरित हो रही थी उन्हें वापस लौटाने का निर्देश दिया गया है, जबकि दो जिलों में मुख्यालय पर किताबें रखी थी वह भी लौटाई जा रही हैं।
सभी जगह नई किताबें भेजी जाएंगी उन्होंने बताया कि हर पुस्तक के पिछले पृष्ठ पर राष्ट्रगान छापा गया है बाकी पुस्तकों में यह सही छपा है।