प्राथमिक शिक्षक संघ अमौली के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली व मंत्री दयाराम गौतम ने शिक्षामित्र के परिजनों को सौंपा चेक
प्राथमिक शिक्षक संघ अमौली ने शिक्षामित्र मनोज कुमार के आश्रितों को एक लाख 17 हजार रुपये का चेक सौंपा।
यह धनराशि प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपसी सहयोग से एकत्र की है, गोंदहा गांव निवासी शिक्षामित्र मनोज कुमार ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चांदपुर में तैनात थे।
इनकी बीमारी से जुलाई में मौत हो गई थी इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंत्री दयाराम गौतम, कम्पोजिट विद्यालय रुसिया के प्रधानाध्यापक कमल, शिक्षक प्रवीण उत्तम और अशोक शामिल रहे।