छूटे हुये परिषदीय विद्यालयों को 1 से 15 सितंबर तक नियमित निरीक्षण किए जाने के सम्बन्ध में
जनपद के दूरस्थ 4 विकास खण्डों का चयन किया जाए और इन विकास खण्डों के दूरस्थ विद्यालयों की यू-डायस सहित सूची तैयार की जाए।
पूर्व में संचालित निरीक्षण अभियान में छूटे हुए विद्यालयों की जनपदवार संख्या संलग्न है उपरोक्त विशेष निरीक्षण अभियान में इन विद्यालयों का निरीक्षण भी अवश्य कराया जाय।
जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों को प्रतिदिन प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय पर बुलाकर उन्हें चिन्हित विद्यालयों की सूची में विद्यालयों का आवंटन करते हुए निरीक्षण हेतु निर्देशित किया जाय।
सम्बन्धित निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा निरीक्षण आख्या प्रतिदिन प्रेरणा-निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑन - लाइन पर अवश्य प्रेषित की जाय इस सूचना का अवलोकन परियोजना की टीम द्वारा मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम से जनपदवार/विकास खण्डवार डैश-बोर्ड पर किया जायेगा।
अतः निरीक्षण आख्या को प्रतिदिन प्रेरणा निरीक्षण मॉड्यूल पर ऑनलाइन अपलोड करने पर विशेष ध्यान दिया जाय और इसमें कदापि शिथिलता नहीं बरती जाए।