परिषदीय शिक्षकों-कर्मचारियों का भविष्य निधि, चयन वेतनमान,प्रोन्नत वेतनमान,एरियर नोटिस सम्बन्धी अब हर कार्य मानव संपदा पोर्टल पर
बेसिक शिक्षा परिषद के छह लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारियों को खुश करने वाली खबर है उन्हें भविष्य निधि का भुगतान, चयन व प्रोन्नत वेतनमान व अनापत्ति प्रमाणपत्र आदि पाने के लिए अब कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना होगा।
शिक्षक-कर्मचारियों के सभी विभागीय कार्य आनलाइन किए जाएंगे इस कदम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ ही कामकाज में पारदर्शिता भी रहेगी आवेदनों को तय समय में निस्तारित करना होगा बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों का
वेतन भुगतान व अवकाश आदि का निस्तारण आनलाइन कर रहा है।
इसके लिए शिक्षकों को तय समय पर आवेदन करना पड़ता है, जबकि अन्य कार्यों के लिए उन्हें कार्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती रही है भविष्य निधि पाने व वेतनमान लगवाने आदि के लिए उन्हें अधिकारी व कर्मचारियों को मजबूरन खुश करना पड़ता था इसमें समय लगने के साथ जेब भी ढीली होती रही है।
अब तय समय में काम पूरे कराने के लिए विभाग ने बड़ी पहल की है मानव संपदा पोर्टल पर ही रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित किया जा रहा है नौ तरह के कार्यों को आनलाइन करने की सहूलियत शिक्षक व कर्मचारियों को मिलेगी वहीं, जिम्मेदारों की जवाबदेही भी तय होगी।
अधिकारी मनमाने तरीके से उसे लटकाए नहीं रख सकेंगे, क्योंकि उस पर वरिष्ठ अधिकारी भी आसानी से निगाह रख सकेंगे, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड टैब विकसित किए जाने का प्रस्ताव एनआइसी को भेज दिया है।
इसमें सामान्य ( जीपीएफ ) से निधि भविष्य एडवांस, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, अन्य सभी एरियर के लिए आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से करने होंगे प्रक्रिया भी पहले से तय कर दी गई है।
चयन और प्रोन्नत वेतनमान तय समय पर नियमानुसार मिलना चाहिए, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी ऐसा नहीं करते, नई प्रक्रिया में ये सब समय पर हो जाएगा इधर कई शिक्षक संगठनों ने समस्याएं सौंपी थी उनका निस्तारण कराने के लिए विभाग व्यवस्था कर रहा है।