देश में साल 2018 से 2020 के बीच 51 हजार सरकारी स्कूल बंद - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

देश में साल 2018 से 2020 के बीच 51 हजार सरकारी स्कूल बंद

देश में साल 2018 से 2020 के बीच 51 हजार सरकारी स्कूल बंद



देश में साल 2018 से 2020 के दौरान 51,108 सरकारी स्कूल बंद हो गए हालांकि, निजी स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

यह रिपोर्ट स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा विभाग की एक इकाई यूनाइटेड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस द्वारा तैयार की गई है।

शिक्षा मंत्रालय की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2018-19 में सरकारी स्कूलों की संख्या 1,083,678 थी, यह 2019-20 में घटकर 1,032,570 रह गई । 

इस हिसाब से एकत्र किए गए स्कूलों के रिकॉर्ड और रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 51,108 सरकारी स्कूल कम हुए हैं।

वहीं निजी स्कूलों की संख्या 11,739 यानी 3.6 फीसदी बढ़ी है 2020-21 के लिए जारी की गई यू०डी०आई०एस०ई० प्लस की रिपोर्ट में करीब 521 सरकारी स्कूल फिर कम हुए हैं।