शिक्षकों के स्थानांतरण,समायोजन,प्रमोशन की समस्याओं को निस्तारण बस कुछ ही दिन में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शिक्षकों के स्थानांतरण,समायोजन,प्रमोशन की समस्याओं को निस्तारण बस कुछ ही दिन में

शिक्षकों के स्थानांतरण,समायोजन,प्रमोशन की समस्याओं को निस्तारण बस कुछ ही दिन में



देर रात्रि में महनिदेशक स्कूली शिक्षा श्री विजय किरन आनंद जी से मुलाकात कर प्रदेश के शिक्षको की सामूहिक समस्याओं एवम विभिन्न जनपदों के शिक्षको की समस्याओं सहित जनपद के स्थानांतरण/समायोजन/प्रस्पारिक स्थानांतरण, शिक्षको के प्रमोशन एवम संविदा कर्मचारियों से शिक्षको के स्कूल की जांच के संबंध में अवगत कराया गया।


तत्क्रम में  महानिदेशक महोदय जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि स्थानांतरण संबधी प्रक्रिया गतिमान है अतिशीघ्र ही निर्देश जारी होंगे और शिक्षको की पदोन्नति के संबंध में अतिशीघ्र निर्देश जारी होंगे महानिदेशक महोदय जी द्वारा पूर्ण आश्वस्त किया गया कि संविदा कर्मचारियों द्वारा शिक्षको के स्कूल की जांच नही किया जायेगा जिसके संबंध में निर्देश जारी है और इसका पालन होगा।

महानिदेशक महोदय जी ने आश्वस्त किया कि शिक्षको के सामूहिक समस्याओ के निस्तारण हेतु प्रयास जारी है तदोपरांत अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु महानिदेशक महोदय जी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया साथ में प्रदेश कोषाध्यक्ष ठाकुरदास यादव जी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।