डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ घोषित नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कर देखें
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को डीएलएड के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया सर्वाधिक 124319 प्रशिक्षु
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को डीएलएड के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया सर्वाधिक 124319 प्रशिक्षु डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।
इनमें से परीक्षा में उपस्थित 120852 प्रशिक्षुओं में से 75956 62.85 प्रतिशत फेल हो गए 44681 36.97 फीसदी प्रशिक्षु पास हो सके 3467 अनुपस्थित रहे और 199 का परिणाम अपूर्ण है।
डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 51866 प्रशिक्षुओं में से 50148 उपस्थित हुए इनमें से 15434 30.77 फीसदी पास हो सके और 34621 66.75 फीसदी फेल हो गए डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 29375 प्रशिक्षुओं में से 25771 उपस्थित हुए इनमें से 12344 (47.89 फीसदी) पास हो सके और 13415 (52.05 फीसदी) फेल हो गए।
डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 11605 प्रशिक्षुओं में से 11365 उपस्थित हुए। इनमें से 3869 (34.04 फीसदी) पास जबकि 7485 (65.86 फीसदी) फेल हो गए।
डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में पंजीकृत 9654 प्रशिक्षुओं में से 9558 उपस्थित हुए इनमें से 3431 35.89 फीसदी पास और 6112 63.94 फीसदी फेल हैं।
डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में शामिल 5372 प्रशिक्षुओं में से 1931 (35.94 फीसदी) पास और 3441 (64.05 फीसदी) फेल हैं। डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में समिलित 2634 प्रशिक्षुओं में से 2066 (78.43 फीसदी) पास और (21.48 फीसदी) फेल हैं।