परिषदीय विद्यालयों के 75 शिक्षक/शिक्षिकाएं सम्मानित किए गए
आजादी के अमृत महोत्सव की ओर से व हर घर तिरंगा अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले 75 शिक्षक व 75 विद्यालयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बुधवार को डायट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र व डायट प्राचार्य नजुरुद्दीन अंसारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया।
स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक मुख्यालय, परिषदीय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तिरंगा यात्रा निकाली गईं और जागरूकता संगोष्ठी हुई।
प्राथमिक विद्यालय रुसिया की अध्यापिका शिप्रा सिंह, कंपोजिट विद्यालय पहरवापुर से नीलम भदौरिया, मोनिका सिंह, मोदनी, गार्गी, प्राथमिक विद्यालय चुरियानी से ब्रज गोपाल दुबे, कंपोजिट विद्यालय खदरा के प्रधानाध्यापक प्रताप पटेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।