इस सप्ताह यानी कल दिनांक 25 से 31 जुलाई तक निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी शिक्षक साथी स-समय विद्यालय पहुंचे देखें आदेश
यह सुनिश्चित किया जाय कि इस सप्ताह अर्थात दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 में भी निरीक्षण प्रक्रिया जारी रहेगी और तत्सम्बन्धी कार्यवाही की आख्या उक्त प्रारूप पर ससमय मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) स्तर पर संकलित कर ईमेल Iupefaspo@gmail.com तथा lkomdm@gmail.com पर सप्ताह के अन्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।