राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब शिक्षक टी०बी० मरीजों को लेगें गोद देखें आदेश - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब शिक्षक टी०बी० मरीजों को लेगें गोद देखें आदेश

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब शिक्षक टी०बी० मरीजों को लेगें गोद देखें आदेश



जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुयी राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह निर्देश दिया गये हैं कि टी०बी० के रोगियों के उपचारित होने तक प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यलायों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को गोद दिया जाये। 

उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्डों में टी०बी० रोगियों को उपचारित होने तक गोद लेने हेतु अध्यापकों की सूची निम्न प्रारूप पर तैयार कर सम्बन्धित ब्लाक स्तरीय टी०बी० सुपरवाइजर को प्राप्त कराते हुए एक्सल सीट में उक्त सूची की प्रति अधोहस्ताक्षरी के ई - मेल पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।