सभी शिक्षक साथी विशेष रुप से ध्यान दें सत्र 2022-23 के लिए अधिगम की क्षति में सुधार हेतु Best In Class Energised मॉड्यूल में शिक्षक संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका पीडीएफ डाउनलोड करें
जैसा की आप अवगत हैं पिछले दो वर्षों में COVID-19 महामारी के कारण पूरे प्रदेश के विद्यालय बंद रहे हैं, जिससे छात्रों में अधिगम की क्षति हुई है।
तत्क्रम में इस अकादमिक वर्ष 2022-23 के लिए अधिगम की क्षति में सुधार हेतु best-in-class ‘energised’ मॉड्यूल विकसित किए गए हैं जिसमें आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका हैं।
संदर्शिका में कुल 22 मॉड्यूल प्रस्तावित हैं। आगामी 22 सप्ताहों तक प्रत्येक सप्ताह सभी अध्यापकों को पीडीएफ मिलेंगे जिसमें दैनिक पाठ योजना एवं प्रासंगिक कार्यपुस्तिका/फ़ॉर्मटिव आकलन उपलब्ध हैं जिन्हें आपको अपने शिक्षण कार्य में सम्मिल्लित करना हैं।
मेरी आप सभी से अपेक्षा है की आप संदर्शिका का उपयोग पूरे हृदय एवं मनोभाव से करें आपके इस प्रयास से प्रदेश के सभी छात्र-छात्राएं निपुण बनाने में अवश्य सफल होंगे।
पहले सप्ताह की संदर्शिका और कार्यपुस्तिका के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
👇