परिषदीय शिक्षकों के casual leave कम लेने पर बड़ी कार्रवाई देना होगा जवाब होगी चेकिंग
लो भाई जबरदस्ती CL लो ऑनलाइन वरना साहब जी टीम भेज देंगे लखनऊ से।
हद है एकदम पता नहीं सही से नींद भी आती होगी या नहीं क्योंकि सोचने में ही नींद चली जाती होगी कि अब कौन सा आदेश दे दूँ।
अब कोई बीमार न पड़े,कोई काम न हो तो भी CL ले क्या हर महीने
उस दिन कहा था न मैंने,
बेसिक तुम महान हो
और तुम्हें महान से महानतम की कैटेगरी में ले जाएंगे ऐसे मनमाने आदेश
ईश्वर सदा कृपा बनाये रखें।
अब काम की बात
ऑनलाइन अवकाश आवेदन व स्वीकृति से संबंधित प्रश्नों पर आईवीआर काल के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किया गया प्राप्त फीडबैक के अनुसार आपके जनपद में मानव संपदा पोर्टल पर अवकाशों के ऑनलाइन आवेदन की संख्या अत्यंत न्यून है।
इससे प्रतीत होता है कि आपके जनपद में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन अवकाश नहीं लिए जा रहे हैं अथवा शिक्षक अनियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं व आप द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति का नियमित अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है । उक्त स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है।
अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद में विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें अनुपस्थित मिलने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करें तथा स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में अघोहस्ताक्षरी द्वारा टीम भेजकर आपके जनपद में विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।