आज होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए अवश्य लायें वोटर आई०डी० कार्ड , देखें नमूना मतपत्र का प्रारुप ।
🚩 खंड शिक्षक निर्वाचन , खण्ड स्नातक में मतदान के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी है।
🚩 ऐसे में निर्वाचन आयोग ने 10 विकल्प दिए हैं ।
🚩 इन प्रमाण पत्रों को मतदाता पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर मतदान कर सकते हैं ।
🚩 खंड शिक्षक और खंड निर्वाचन चुनाव के लिए मतपत्र से
मतदान होगा ।
🚩 दोनों निर्वाचन के लिए अलग - अलग रंगों के मतपत्र निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध कराये हैं ।
🚩 गुलाबी रंग के मतपत्र से शिक्षक निर्वाचन के लिए और सफेद रंग के मतपत्र से स्नातक निर्वाचन मतदान होगा ।
🚩 मतपत्र पर गुलाबी रंग के पैन से वरीयता क्रम लिखें अपने पेन का प्रयोग न करें ।
✔️ मतदाता पहचान पत्र
🌴 आधारकार्ड
🌴 भारतीय पासपोर्ट
🌴 ड्राइविंग लाइसेंस
🌴 पैन कार्ड
🌴 सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र
🌴 शैक्षिक संस्थाओं द्वारा जारी पहचान पत्र
🌴 विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि
🌴 फोटोयुक्त डिप्लोमा या मार्कशीट की मूल प्रति
🌴 दिव्यांगता प्रमाण पत्र