बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला अब दीपावली के बाद । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला अब दीपावली के बाद ।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जनपदीय तबादला अब दीपावली के बाद ।




सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की नई समय सारिणी जारी कर दी है लेकिन , उसमें तबादला करने की तारीख का जिक्र नहीं है । 

अक्टूबर माह में तीसरी बार तबादला आदेश करने की तारीख बदली गई है । ज्ञात हो कि पहले 15 फिर 22 अक्टूबर की तारीखें तय हुई थीं । 

अब नई समय सारिणी जारी होने से इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने दो दिसंबर 2019 को तबादला नीति जारी किया था । 

20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए गए  ।

कुल 1,04317 ने पंजीकरण कराया , जबकि 70,838 ने अंतिम रूप से आवेदन किया था । 

परिषद ने जिलों में रिक्त पदों की सूची जारी की जिसमें 

प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 453 

सहायक अध्यापक के 28268 ,
उच्च प्राथमिक में प्रधानाध्यापक के 816 ।

सहायक अध्यापक के 14379 सहित 43916 पद खाली थे ।

नई समय सारिणी 👉
----------------------🎱

⚫ बीएसए अंतर जिला स्थानांतरण के आवेदन पत्र लॉक करें 🎉 
02 व 03 नवंबर 

⚫ पारस्परिक अंतर जिला तबादले में शिक्षक आवेदनों को पूर्ण करें 🎉 02 से 10 नवंबर 

⚫ बीएसए पारस्परिक तबादला आवेदनों को ओटीपी से लॉक करें 🎉 11 से 13 नवंबर